SP ने किया रक्षित केंद्र का निरिक्षण, जनरल परेड में सलामी ली

SP inspected Rakshit Kendra, took salute in General Parade

रायपुर,09 फरवरी  राजधानी में लंबे अंतराल के बाद नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को जनरल परेड में सलामी ली और रक्षित केन्द्र का निरीक्षण भी किया गया। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जनरल परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, और थाना प्रभारियों सहित जिले के 300 से अधिक पुलिस कर्मचारी उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक ने जोर दिया कि कवायद का मुख्य उद्देश्य अनुशासन के पालन की भावना का निर्माण करना, उसे बनाये रखना एवं अच्छी वेशभूषा पहनना तथा पुलिस बल के स्वाभिमान को बनाये रखना है।

कवायद जवानों को फील्ड कार्य का प्रशिक्षण देने का भी महत्वपूर्ण सहायता करती है, क्योंकि कवायद से जवान आदेशों का कड़ाई तथा निश्चित रूप से पालन करना सीखता है तथा बल के जवानों में उस बल के लिये गर्व एवं विश्वास का एहसास पैदा होता है। सही ढ़ंग से कवायद करने से जवानों को अपना व्यक्तिगत एहसास भूलाकर सामूहिक वजूद का एहसास करने में सहायता मिलती है। जिससे सामूहिक मनोबल एवं मिल-जुल कर कार्य करने की भावना विकसित होती है।



यातायात पुलिस को सड़क पर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए ड्रिल कराया गया। पुलिस के वाहनों की एमटी परेड में जांच किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छा कार्य, अच्छी वेशभूषा धारण करने वाले 09 अधिकारी व जवानों के मनोबल को बढ़ाने हेतु ईनाम और लापरवाही, अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने वाले 23 अधिकारी व जवानों को सजा दी।  परेड पश्चात् पुलिस अधीक्षक ने रक्षित केन्द्र की अलग-अलग शाखाओ का निरीक्षण किया।