पिता की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार, विवाद के बाद ईंट से वार कर की थी हत्या, लैलूंगा के ग्राम सोनाजोरी की घटना

Son arrested on charges of murdering his father, he killed him by hitting him with a brick after a dispute, incident took place in Sonajori village of Lalunga

रायगढ़ 02 जनवरी2025। रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सोनाजोरी में हत्या की घटना सामने आई है, जहां पिता-पुत्र के विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। ग्राम सोनाजोरी में 34 वर्षीय दिलेश्वर नागवंशी ने अपने पिता रतिराम नागवंशी की ईंट से सिर पर वार कर हत्या कर दी।


थाना प्रभारी लैलूंगा, निरीक्षक राजेश जांगड़े को 1 जनवरी 2025 को ग्राम सोनाजोरी से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर गांव के निवासी धोबाराम राउत ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर की शाम दिलेश्वर नागवंशी ने उसे सूचित किया कि उसका पिता रतिराम नागवंशी घर के बरामदे में घायल पड़ा है।


धोबाराम ने पड़ोसियों को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर देखा कि रतिराम नागवंशी के सिर, माथे, आंख, और कनपटी पर गंभीर चोटें थीं। पूछताछ करने पर दिलेश्वर नागवंशी ने कबूल किया कि उसने अपने पिता की हत्या की है।

आरोपी दिलेश्वर नागवंशी ने बताया कि 27 दिसंबर को वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल गया था और उन्हें साली के घर छोड़ आया था। 31 दिसंबर की दोपहर रतिराम नागवंशी ने बच्चों को वापस लाने को लेकर झगड़ा किया। विवाद के दौरान गुस्से में आकर दिलेश्वर ने ईंट से अपने पिता के सिर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी।


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का निरीक्षण किया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी से सख्त पूछताछ के बाद हत्या में प्रयुक्त लाल रंग की ईंट को बरामद किया गया। आरोपी दिलेश्वर नागवंशी को हत्या का अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 103(1) BNS के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक मानकुंवर सिदार, सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी और आरक्षक मन्नु खड़िया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मामले की विस्तृत जांच जारी है।