कोरबा/दर्री बीमारी के साथ हादसे का कारण बन रही खुली नाली, दर्री साडा कॉलोनी सरदार वल्लव भाई पटेल नगर वार्डो क्रमांक 51, में बहता नाला यहां के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है यहां के नाले में सीवरेज का बदबूदार पानी इसी नाले में बहता है। खुली हुई नाला होने के कारण से काफी बदबू आती है। इस वजह से लोगों के स्वास्थ्य की समस्या के डर और बदबू से परेशान है
नगरपालिका द्वारा नाली का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन खुली नालियां को नहीं ढकने के कारण नाली में सीवरेज का पानी बहने से नाले से आ रही सीवरेज का गंदा पानी का बदबू से यहां के आम जनता को हो रही है परशानी ,नाली से आने वाली गंदा बदबू चारों तरफ बीमारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है इसी जगह पर सीवरेज का बदबूदार गंदा पानी खुले में इकट्ठा भी हो रही है जिस कारण से यहां पर पर मक्खी-मच्छरों का प्रजनन केंद्र बन चुका है। इस गंदे पानी की चपेट में सबसे ज्यादा श्याम नगर के रहवासी बदबू से परेशान है
स्थानीय निवासि धीरेंद्र शर्मा का कहना है की नाला बनते समय ठेकेदार एवं अधिकारियों के द्वारा खुली नालियों को ढकने की बात कहीं गई थी लेकिन नाला बनने के बाद कुछ जगह पर ही नले को ढका गया है जिस कारण से खुली नाली से बदबू से बस्ती वासी परेशान हैं बीमारियों का खतरा बना हुआ है,
बस्ती वासी उषा बाई का कहना है,नाली से इतनी अधिक बदबु आती है कि घर दुकान के सामने बैठना मुश्किल हो गया है कई बार खुले नाली में गाय कुत्ते का गिरने का घटना घाटीत होती रहती
बस्ती वासी सरिता देवी का कहना है इसी नाले से गंदे पानी का निकासी होती है कई बार प्रशासन को इस समस्या के बारे में अवगत करवाए जाने के बावजूद नले को ढकने का कार्य नहीं किया गया,खुली नालियों से दुर्घटना होने का अक्सर अंदेशा बना हुआ है। इसके साथ ही नालियों से दुर्गंध आ रही है, जिससे आने-जाने से बदबू के कारण जीना मुहाल हो रहा है।