सेजेस दर्री में मतदान जागरूकता हेतु नारा लेखन एवं कविता प्रतियोगिता हुई आयोजित

Slogan writing and poetry competition organized for voting awareness in Sejes Darri

हाईस्कूल स्याहीमुड़ी में भी चित्रकला एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता संपन्न

को

रबा 16 अपै्रल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री संबित मिश्रा सीईओ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में युवा, महिला, पुरूष सहित स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़-नाटक, रैली, नारा-लेखन, निबंध, भाषण, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।


इसी श्रृंखला में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दर्री में मतदाता जागरूकता हेतु नारा एवं कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जनपद पंचायत कटघोरा के शासकीय हाईस्कूल स्याहीमुड़ी में मतदान जागरूकता और लोकसभा निर्वाचन 2024 विषय पर चित्रकला एवं पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संबंधी चित्र एवं पोस्टर बनाकर प्रदर्शन किया।
जनपद पंचायत कटघोरा अंतर्गत कुम्हारपारा हरदीबाजार में ग्रामीण महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा मतदान जागरूकता के लिए शपथ एवं रंगोली बनाकर लोकतंत्र को मजबूत करने का संदेश दिया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत अलगीडांड में महिलाओं के द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाकर गांव में रैली निकाली गई।