अखिल भारती विद्यार्थी परिषद की बहनों ने पुलिस प्रशासन के साथ मनाया रक्षाबंधन,सुरक्षाबलों को बांधा रक्षा सूत्र 

Sisters of Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad celebrated Rakshabandhan with police administration, tied Raksha Sutra to security forces

कोरबा/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समय समय पर समाज के विभिन्न मुद्दों को उठाने  के साथ साथ भारतीय संस्कृति के त्योहारों एवं रीति रिवाजों को भी बेखूबी निभाता है और हर्ष और उल्लास से मनाता है।

ऐसे ही रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा दर्री इकाई ने इस वर्ष रक्षा बंधन पर्व को विशेष रूप से मनाते हुए दर्री थाना में पुलिस,अधिकारियों ,सिपाहियों और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु और सुरक्षा की कामना की,

इस मौके पर ABVP के प्रतिनिधियों ने सिपाही और सुरक्षा बल की सेवा और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि हमारे सुरक्षाकर्मी हर परिस्थिति में देश की सेवा करते हैं और उनकी यह सेवा भावना देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणादायक है.और यह पहल न सिर्फ उन जवानों के प्रति आदर और कृतज्ञता प्रकट करती है, बल्कि भारतीय संस्कृति की एकता और भाईचारे की भावना को भी मजबूती प्रदान करती है