अपहृत बालिका से शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी पर सीपत पुलिस का प्रहार

बिलासपुर /सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रार्थी ने थाने में आकर रिपोर्ट रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा अपहृत बालिका की शीघ्र पतासाजी कर बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम गठीत कर एवं सायबर सेल की मदद से प्रकरण के अपहृता एवं आरोपी का पता साजी किया गया। आरोपी रामकुमार कैवर्त के द्वारा अपहृता को शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर अपने साथ बारामति पुणे महाराष्ट्र ले गया। सायबर सेल की मदद से थाना सीपत से प्र आर 11 प्रफुल्ल सिंह एवं आरक्षक 501 दुर्गेष कुमार यादव तथा परीजन के सहयोग द्वारा नाबालिक को दस्तयाब कर सीपत थाना बिलासपुर लाया गया। आरोपी द्वारा अपहृता को शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा कर अपने साथ ले जाकर शारीरिक शोषण करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि एवं पोक्सो की धारा 4, 6 जोडी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेष पांडेय, सउनि षिव सिंह बक्साल , प्र आर 11 प्रफुल्ल सिंह , आरक्षक 501 दुर्गेष कुमार यादव, म आर 560 क्रंाति मरकाम का विशेष योगदान रहा।