साडा कालोनी जमनीपाली में रजत जयंती उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया…

कोरबा /श्री सर्वदेव शिव मंदिर दर्री साडा कालोनी जमनीपाली में इस बार 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे रजत जयंती समारोह मनाया गया श्री सर्वदेव दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा उत्सव के साथ साथ कई प्रकार के भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ रावण दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने बताया की प्रति वर्ष से हटकर इस बार भव्य पंडाल बनाया गया था  शारदीय नवरात्रि जो 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 11 अक्टूबर को हवन संपन्न होने के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया 12 अक्टूबर को विशाल शोभा यात्रा के साथ माता रानी  का विसर्जन किया गया इस नवरात्रि में प्रतिदिन गरबा के साथ साथ चित्रकला,एकल डांस, ग्रुप डांस,महिलाओं के द्वार

डांस ,माला बनाओ ,मेंहदी लगाओ,आरती थाल सजाओ,रंगोली बनाओ येसी कई प्रतियोगिताएं प्रतिदिन रखी गई थी जिसका पुरुस्कार वितरण एवं रावण दहन का कार्यक्रम श्री शिवदानी शर्मा जी के मुख्य आथित्य में किया गया कालोनी के कुछ लोगो ने विशेष सहयोग प्रदान किया है उन्हे रजत जयंती समारोह का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उक्त सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में समिति के आयोजन अध्यक्ष बी के मिश्रा सचिव दसरथ शर्मा,प्रमोद शुक्ला कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, बी एम दुबे , सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी के आर देशमुख,अनिमेष बोस, महेश अग्रवाल, एस एन मुखर्जी,सुबोध शुक्ला ,जी आर

कुम्हारे ,सर्वजीत सिंह,मनोज शर्मा ,सुरेश अग्रवाल (पत्रकार),एस पी गुप्ता, व्ही के गुप्ता,मुरली सिंह प्रदीप मुखर्जी, रमेश कुमार सिंह,रामाराव, बाबुल दत्ता, दिलीप सेठ, व्ही पी श्रीवास्तव,विकास कुमार, लल्लन सिंह, रामदेव सिंह सहित दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्यों के साथ साथ सभी कालोनी वासियों का भरपूर सहयोग मिला है