कोरबा,27 जुलाई 2025। नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना “आयुष्मान वय वंदन योजना” के तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले उन शेष बचे वरिष्ठ नागरिकों जो नगर पालिक निगम क्षेत्रान्तर्गत निवासरत हैं। उनके लिये अजीत बसंत- जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार ऐसे नागरिक गण जिनका आयुष्मान वय वंदन योजना के अन्तर्गत वर्तमान में कार्ड नहीं बना है। उसके पंजीयन के लिये दिनांक 28.07.2025 से 04.08.2025 तक नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत समस्त 67 वार्डो के लिये दल गठित कर घर-घर भ्रमण कर अभियान चलाया जा रहा है] साथ ही सभी जोन कार्यालयों में आयुष्मान कार्ड बनाया जावेगा। इस हेतु दल का गठन कर आशुतोष पाण्डेय, आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जिले में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
70 वर्ष से अधिक उम्र के उन शेष वरिष्ठ नागरिकों जिनका पूर्व में किये गये सर्वेक्षण के दौरान कार्ड बनाते समय घर पर उपलब्ध नहीं थे अथवा किसी कारणवश अपना आयुष्मान वय वंदन योजना का कार्ड नहीं बनवा पाये थे, उनसे अपील की जाती है कि वर्तमान में आयोजित इस कार्यक्रम का उपयोग कर अपने कार्ड बनवा लेवें तथा उनके यहां जाने वाले अधिकारी-कर्मचारी को इस कार्य में सहयोग प्रदान करें।