SI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की, पुलिस को खून से लथपथ मिला शव

SI committed suicide by shooting himself with his service revolver, police found his body soaked in blood

तेलंगाना : तेलंगाना के मुलुगु जिले में सोमवार को सब-इंस्पेक्टर (एसआई) ने अपनी सर्वसि रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
मृतक सब-इंस्पेक्टर की पहचान वाजेदु पुलिस स्टेशन में कार्यरत आर हरीश के रूप में हुई है। हरीश ने सोमवार सुबह एतुरानगरम मंडल के मुल्लाकट्टा गांव के पास एक रिसॉर्ट में आत्महत्या की है।

सब-इंस्पेक्टर हरीश के कमरे का खुला था दरवाजा
एसआई ने रविवार को हरिथा रिसॉर्ट में चेक इन किया था। बताया जा रहा है कि जब उन्होंने यह कदम उठाया तो वह एक महिला के साथ थे। सोमवार सुबह रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने देखा कि सब-इंस्पेक्टर हरीश के कमरे का दरवाजा खुला था और वह बिस्तर पर खून से लथपथ पड़े थे। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
पुलिस को एसआई का शव खून से लथपथ मिला। एसआई की आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस को संदेह है कि निजी समस्याओं के चलते उन्होंने आत्महत्या की होगी। पुलिस अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक महिला के साथ रिसॉर्ट में ठहरे
हरीश भूपालपल्ली जिले के वेंकटेश्वरलापल्ली गांव के रहने वाले थे। रविवार को ड्यूटी पर जाने के बाद वह एक महिला के साथ रिसॉर्ट में ठहरे। महिला की पहचान का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि तेलुगू राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हाल के महीनों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें पुलिस अधिकारियों ने अपनी सर्वसि बंदूक से खुदकुशी की। इनमें से अधिकतर ने निजी कारणों से यह कदम उठाया।