श्री सप्तदेव मंदिर में श्री श्याम जी का बारस उत्सव धूमधाम से सम्पन्न एवं कंबल वितरण किया गया

Shri Shyam Ji's Barsa Utsav was celebrated with great pomp in Shri Saptdev Temple and blankets were distributed

कोरबा/श्री सप्तदेव मंदिर कोरबा में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की द्वादशी दिनॉक 12.12.2024 दिन गुरूवार को खाटू नरेश श्री श्यामजी का बारस उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर मंदिर में सायं 4ः00 बजे से श्री श्याम जी का भव्य संगीतमय अखण्ड ज्योत पाठ किया गया तत्पश्चात् भगवान को सायं 6.30 बजे 56 भोग लगाकर महाआरती की गई एवं 7.00 बजे प्रसाद वितरण किया गया।

श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल समिति, अखिल भारतीय मारवाडी महिला मंडल समिति एवं श्री किशनलाल मोदी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा मंदिर में उपस्थित साधु संतों एवं साध्वियों का सम्मान कर उनको कम्बल, शॉल एवं प्रसाद वितरित किया।

इस अवसर पर अशोक मोदी, अमरनाथ अग्रवाल, बनमाली शर्मा, सरला मित्तल, प्रीति मोदी, आशा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, अंकिता मोदी, नरेन्द्र मोदी, अवन्या मोदी, अयान मोदी, वैदिक मोदी, आशीष ंिसंह, पं. नवीन तिवारी के साथ साथ बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

श्री सप्तदेव मंदिर परिवार ने इस अवसर पर उपस्थित समस्त भक्तजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने में किये सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।