कोरबा/पावन सावन सोमवार के अवसर पर शिवशक्ति सेवा परिवार द्वारा वार्ड क्रमांक 47 रूमगरा शिवनगर में सावन महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोरबा महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत महापौर, विशिष्ट अतिथि नरेंद्र देवांगन पार्षद जिला महामंत्री भाजयुमो रहे
इस अवसर पर विधिवत भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि एवं कल्याण की मंगलकामना की गई ।कार्यक्रम में, महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला महिलाएं ने हरी चूड़ी और हरी साड़ी पहनकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई,
मंच पर उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों में मनीष अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच,सीमा कंवर पार्षद, वार्ड क्रमांक 47 एवं वॉर्ड के वरिष्ठ नेता कृष्णा यादव पूर्व मंडल उपाध्यक्ष, भाजपा दर्री एवं पूर्व जिला महामंत्री, पिछड़ा वर्ग मोर्चा कोरबा सीताराम राठौर जिला कार्यसमिति सदस्य, भाजपा,रामकुमार राठौर विधायक प्रतिनिधि,ऋषभ यादव जिला सोशल मीडिया वॉलंटियर संपर्क सह प्रभारी, कोरबा,श्रीमती पुराइन बाई कंवर पूर्व पार्षद,श्रीमती विद्या शुक्ला ,श्री भरत साहू
शिवशक्ति सेवा परिवार के सक्रिय सदस्यों में — संस्थापक भरत पाल ,अध्यक्ष मुकेश सागर,सदस्य गणों में ऋषभ यादव, मोनू शुक्ला, कांता साहू, विजय धीवर समेत गांव एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, शिवभक्त व श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और महादेव की भक्ति में लीन होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सावन के सोमवार पर शिवभक्ति सेवा परिवार द्वारा सावन महोत्सव का भव्य आयोजन
Shivbhakti Seva Parivar organizó una gran celebración del festival Sawan el lunes de Sawan.







