सावन महोत्सव के पावन अवसर पर शिव शक्ति सेवा परिवार, शिवनगर द्वारा भव्य आयोजन

Shiv Shakti Seva Pariwar, Shivnagar organizó un gran evento en la auspiciosa ocasión de Saavan Mahotsav.

कोरबा 1अगस्त 2025( इंडिया टुडे लाइव )शिव शक्ति सेवा परिवार, शिवनगर दर्री द्वारा पारंपरिक श्रद्धा, सामाजिक समर्पण और उत्साह से भरपूर “सावन महोत्सव कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। यह आयोजन क्षेत्र में सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण एवं सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का उत्कृष्ट उदाहरण बना।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी मनीष अग्रवाल,राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष  छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने कहा,सावन केवल ऋतु नहीं, हमारे भारतीय संस्कृति की आत्मा है। ऐसे आयोजनों से समाज में जुड़ाव, प्रेम और सेवा का भाव जागृत होता है। शिव शक्ति सेवा परिवार जैसी संस्थाएं समाज की रीढ़ हैं, जो निस्वार्थ सेवा को अपने कर्म का हिस्सा बनाती हैं।कार्यक्रम की “सावन क्वीन” के रूप में श्रीमती सुनीता सागर को मनीष अग्रवाल द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मुकेश सागर,उपाध्यक्ष रामनारायण साहू,सचिव प्रकाश देवांगन,कोषाध्यक्ष टेकचंद शुक्ला,प्रमुख सलाहकार कामता साहू, सदस्यगण


कृष्णचंद देवांगन, रोशन जायसवाल,  हरेंद्र लाल श्रीवास्तव, रिंकू राठौर, सूर्य प्रकाश राठौर, अमृत लाल साहू, ऋषभ यादव, शेर बहादुर क्षत्रिय, शशशिवनंदन, श्री उदय राम, श्री विजय धीवर, श्री संजू राठौर, श्री सुभाष सिंह, श्री विजय साहू, श्री सुरेश श्रीवास एवं अन्य समाजसेवीजन की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में भजन,सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पारंपरिक श्रृंगार एवं सामाजिक संवाद ने उपस्थितजनों को अभिभूत कर दिया।
शिव शक्ति सेवा परिवार का यह आयोजन समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बना।