कोरबा में शिव नगर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने आयोजित किया जागरण कार्यक्रम

Shiv Nagar Public Durga Puja Committee organized Jagran program in Korba

कोरबा, 08 अक्टूबर – शिव नगर सार्वजनिक श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में जस जागरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विजय बहादुर की मां अष्ट भुजि देवी जागरण मंच की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में हितानंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल (मारवाड़ी युवा मंच प्रांतीय अध्यक्ष), डॉक्टर राजीव गुप्ता और पुराई बाई कंवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई और मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन किया। इसके बाद माता जी को चुनरी भेंट की गई।

दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ललित कुमार साहू, संरक्षक कृष्ण यादव, धर्मेंद्र, अजय, हरवंश, गौतम, कन्हैया और अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर हितानंद अग्रवाल ने कहा कि माता का जागरण मीठे भक्ति गीत के माध्यम से अच्छे संदेश देने का भी कार्यक्रम है। उन्होंने समिति के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।