धारदार हाथियार से गला रेतकर चरवाहे की हत्या, नर्सरी के पास खून से लथपथ मिली लाश,पुलिस और डॉग स्कवाड की टीम…

Shepherd murdered by slitting his throat with a sharp weapon, blood soaked body found near nursery, team of police and dog squad…

कवर्धा 21 जनवरी2024। कवर्धा में अधेड़ की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी है,बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात ने अधेड़ उम्र के व्यक्ति की धारदार हाथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है,मृतक का नाम साधराम यादव बताया जा रहा है जो गौशाला यदुनाथ में चरवाह का काम करता था, इधर अधेड़ की मौत के बाद परिजनों का रो, रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला कवर्धा के सिटी कोतवाली थाना इलाके के लालपुर नर्सरी के पास की है,जहां अधेड़ की खून से सना हुआ शव मिलने से हड़कंप है,बताया जा रहा है कि मृतक गौशाला में चरवाहे का काम करता था, जिसकी किसी अज्ञात ने आपसी रंजिश के चलते धारदार हाथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं इस वारदात के बाद अज्ञात आरोपी मौके से फरार बताए जा रहे है।

इधर लोगों की सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, वहीं मामले में पुलिस जांच शुरु कर लोगों से पूछताछ कर रही है।