दोस्त को उधार दिए 4 लाख, वापस मांगे तो दी बदनाम करने की धमकी, परेशान महिला ने लगा ली फांसी

She lent 4 lakhs to a friend, when she asked for it back, he threatened to defame her, distressed woman hanged herself

भोपाल,13 जनवरी 2025:। राजधानी भोपाल के निशातपुरा में एक महिला ने दोस्त की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, शिव नगर फेज-3 निशातपुरा निवासी ज्योति महावर (40) की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी। उसका 12 साल का बेटा है। करीब 10 साल पहले उसका तलाक हो गया था। तलाक के बाद उसने बेटे को उसके नानी के पास छोड़ दिया था, जबकि खुद मंडीदीप स्थित एक धागा फैक्ट्री में काम करने लगी थी।

MP News : बीते 30 दिसंबर को ज्योति की बहन उसे कॉल लगा रही थी, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। छोटा भाई संजय उसे देखने पहुंचा, तो दरवाजा बंद मिला। बाद में दरवाजा तोड़ा गया तो ज्योति फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला।

इसमें विजय नामक एक शख्स को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। जांच में पता चला कि विजय, उसका दोस्त था। उसने ज्योति से 4 लाख रुपए उधार लिए थे। वह उधारी का पैसा लौटा नहीं रहा था। उल्टे उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा था। इससे दुखी होकर उसने आत्महत्या की थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।