Share Market वोटों की गिनती के बीच सेंसेक्स 1700 अंक धड़ाम, निफ्टी को 500 पॉइंट का झटका

Share market live update: Sensex crashes 1700 points amid vote counting, Nifty suffers a 500 point loss

को एग्जिट पोल के नतीजों का असर साफ नजर आया। चौतरफा खरीद से बीएसई सेंसेक्स 2,507.47 अंकों की छलांग लगाकर अपने ऑल टाइम हाई 76,468.78 पर पहुंच गया। अब आज यानि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। पूरी उम्मीद है कि आज भी शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल आएगा

     Share Market   सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

4 जून को सेंसेक्स में बड़ी गिरावट दिखी। कारोबार शुरू होने पर यह 183 अंकों की गिरावट के साथ खुला। तुरंत ही सेंसेक्स 1700 पॉइंट लुढ़का और 74,753 के लो पर आ गया। निफ्टी भी 84 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला और 539 पॉइंट से ज्यादा टूटकर 22,724.80 तक लुढ़क गया

लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन पहले GIFT Nifty नए हाई पर पहुंच गया। लेकिन फिर इसमें तेज गिरावट आई और यह लुढ़कता हुआ 24000 के मार्क के नीचे आ गया।

Stock Market  बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO पर 6 जून को फैसला

Bajaj Finserv के बोर्ड की बैठक बुधवार, 6 जून को होने वाली है। इसमें Bajaj Finserv के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के IPO के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। IPO में नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही ओएफएस भी रहेगा।

Stock Market  जी एंटरटेनमेंट फंड जुटाने की तैयारी में

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी इस मामले पर 6 जून को विचार करेगी। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में फंड जुटाने के लिए इक्विटी शेयर, प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट, प्रिफरेंशियल इश्यू जैसे तरीकों पर विचार किया जाएगा।

Stock Market  एक दिन पहले रुपया पहुंचा दो महीने के हाई पर

सोमवार, 3 जून को रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की बढ़त के साथ 83.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह रुपये का दो माह का उच्च स्तर है। स्थानीय मुद्रा में इस बड़े सुधार के पीछे मजबूत घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़ों, विदेशी पूंजी के निवेश और अमेरिकी मुद्रा में आई आंशिक कमजोरी जैसे सकारात्मक फैक्टर्स की भूमिका रही। तेल उत्पादकों के समूह ओपेक प्लस के तेल उत्पादन को स्थिर रखने के फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमतों के निचले स्तर ने भी भारतीय मुद्रा को सपोर्ट दिया।