हिंदू नव वर्ष व नवरात्र के उपलक्ष्य में राहगीरों को किया शरबत का वितरण

Sharbat was distributed to passersby on the occasion of Hindu New Year and Navratri

कोरबा 4 अप्रैल 2025(इंडिया टुडे लाइव) हिंदू नव वर्ष व नवरात्र के उपलक्ष्य में युवा संगठनों ने जैलगांव चौक दर्री में शरबत वितरण का आयोजन किया। मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को ठंडे शरबत का वितरण किया,

बड़ी संख्या में राहगीरों ने शर्बत का आनन्द उठाया ,शरबत वितरण का कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ। जो शाम 4:00 बजे के बाद भी चलता रहा। युवा संगठन के लोगों ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस अवसर पर अमित साहू रितेश मेहरा संतोष गुप्ता कुलदीप सिंह गौतम पांडा राकेश वर्मा जसवंत कंवर आदि उपस्थित रहे।