शर्मनाक हरकत, गुरु-शिष्‍य के रिश्‍ते को किया कलंकित…

Shameful act, tainted the relationship between Guru and disciple…

कोरबा 30 अक्टूबर 2025। जिले में एक निजी स्कूल के शिक्षक ने गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इस स्कूल में पढ़ाने वाला विवाहित शिक्षक अपनी 13 साल की छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।

आरोपी शिक्षक शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी। पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ छेड़छाड़ और यौन शोषण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है।

पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। पीड़िता गहरे सदमे में है और इलाके के लोग शिक्षक के इस कृत्य से बेहद गुस्से में हैं।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि ट्यूशन के दौरान एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिली है। मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।