सेक्स रैकेट का धंधा, कपल समेत तीन अरेस्ट; महिला बोली- पति ने ही देह व्यापार में धकेला

Sex racket, three arrested including a couple; woman said- her husband pushed her into prostitution

पटना नवंबर : राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. किराए के घर में धंधा चल रहा था. पटना पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर दो युवक और एक युवती को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि यहां दो महिलाओं को जबरदस्ती देह व्यापार के धंधे में लगाया गया था. जानकारी के अनुसार महिलाओं के पति ही अपनी पत्नी से जबरन देह व्यापार का धंधा करवा रहे थे.

पटना में सेक्स रैकेट: बताया जाता है कि ये लोग पटना के अलग-अलग इलाके में फ्लैट किराए पर लेकर वहीं से सेक्स रैकेट के धंधे को चलाते थे. फोन पर लोगों से बातचीत और पैसे की बात कंफर्म हो जाने के बाद ये लोग ग्राहकों को फ्लैट का लोकेशन बताते थे. वहीं इस दौरान इस धंधे में लगे पुरुष आसपास निगरानी भी करते थे. अब ऐसे में पटना के वीआईपी इलाके में देह व्यापार के धंधे का खुलासा होने से इलाके के लोग हैरान हैं.

पति जबरदस्ती करवाता था धंधा: गिरफ्तार महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति के द्वारा उसे जबरदस्ती व्यापार का धंधा करवाया जाता है. पत्नी जब विरोध करती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती था. जब मौके पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पहुंची और पति के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया तो मामले का खुलासा हुआ. महिला का पति पटना का रहने वाला है. वहीं दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति पूर्वी चंपारण के मोतिहारी का रहने वाला है.