स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास रंजन महतो, कोरबा प्रेस क्लब ने किया सम्मान

Self. BJP State Minister Vikas Ranjan Mahato arrived as the chief guest at Keshav Lal Mehta Memorial Cricket Competition, Korba Press Club honored him.

कोरबा। वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय केशव लाल मेहता की स्मृति में 19वें वर्ष आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले जा रहे पुलिस इलेवन और वन विभाग इलेवन के मैच के दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री विकास रंजन महतो मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे। उनके साथ जिला भाजपा के महामंत्री श्री संतोष देवांगन, भाजपा नेता श्री पंकज प्रजापति, भाजपा मीडिया प्रभारी श्री मनोज मिश्रा, सह मीडिया प्रभारी श्री पवन सिन्हा समेत अन्य भाजपा के नेता मौजूद थे।

कोरबा प्रेस क्लब की ओर से स्वागत के बाद मुख्य अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन में श्री विकास रंजन महत्व ने आयोजन को सुंदर और गरिमामयी बताते हुए सराहना की। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह शासकीय विभागों और औद्योगिक उपक्रमों की टीमों के बीच हंसी-खुशी आयोजन करवाने की परंपरा बेहद ही अनूठी है। वरिष्ठ पत्रकार की याद में इस प्रतियोगिता के लिए कोरबा प्रेस क्लब बधाई की पात्र है।
कार्यक्रम के अंत में कोरबा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव, सचिव श्री दिनेश राज , कोषाध्यक्ष श्री रंजन प्रसाद कार्यकारिणी सदस्य श्री हरीश तिवारी समेत वरिष्ठ पत्रकार श्री नरेंद्र मेहता, श्री ई.जयंत ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अथिति श्री विकास रंजन महतो का सम्मान किया। साथ ही अन्य अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान कोरबा प्रेस क्लब के सदस्य श्री राजेंद्र मेहता, श्री राजेंद्र दास, श्री नीलम पड़वार, श्री संतोष अग्रवाल,श्री राजीव प्रजापति, श्री युधिष्ठिर राजवाड़े, श्री दीपक गुप्ता, श्री रमेश यादव, श्री विक्की निर्मलकर समेत अन्य पत्रकार मौजूद थे।