सीनियर व अंडर 23 पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया

Selection process of senior and under 23 men's cricket players today

कोरबा/छत्तीसगढ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार राज्यबके विभिन्न जिलो में सीनियर वर्ग और अंडर 23 पुरुष वर्ग के लिए एक साथ चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है ।जिसके लिए कट ऑफ़ डेट 01/09/2002 से 31/08/2006 रखी गई है।
इसी कड़ी में कोरबा जिला क्रिकेट संघ की सीनियर और अंडर-23 की टीम का चयन सेंट्रल स्टेडियम एसईसीएल कोरबा मैदान में दिन रविवार 25 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे किया जाना है।


   छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भोपेंद्र पांडे एवं समन्वय समिति सदस्य जीत सिंह की देखरेख में चयन करता विशाल दुबे ,भूपेंद्र भूषण दास , व अजय राय द्वारा किया जाना है।कोरब डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बी बी साहू ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत ही भाग ले सकते हैं।