कोरबा/छत्तीसगढ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलो में सीनियर वर्ग और अंडर 23 पुरुष वर्ग के लिए एक साथ चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है ।जिसके लिए कट ऑफ़ डेट 01/09/2002 से 31/08/2006 रखी गई है।
इसी कड़ी में कोरबा जिला क्रिकेट संघ की सीनियर और अंडर-23 की टीम का चयन सेंट्रल स्टेडियम एसईसीएल कोरबा मैदान में दिन रविवार 01सितंबर को प्रातः 10:00 बजे किया जाना है।
छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राजेश शुक्ला एवं समन्वय समिति सदस्य जीत सिंह की देखरेख में चयनकर्ता विशाल दुबे ,भूपेंद्र भूषण दास , व अजय राय द्वारा किया जाना है। कोरबा डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बी बी साहू ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत ही भाग ले सकते हैं।
सीनियर और अंडर-23 की टीम का चयन एक सितंबर को
Selection of senior and under-23 team will be on 1 September