भाई को डूबता देख बहन ने लगा दी छलांग, डूबने से मौत

Seeing her brother drowning, the sister jumped into the water and died by drowning

बांदा, 19 मई 2024। . यूपी के बांदा (Banda) में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गर्मी की छुट्टी में ननिहाल आए सगे भाई-बहन तालाब में डूब गए। भाई की जान बचाने में बहन की डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि गर्मी के चलते दोनों पास बने तालाब में नहाने गए थे। उसी दौरान भाई गहराई में चला गया। बहन ने देखा तो चिल्लाते हुए भाई को बचाने पानी में कूद गई। इस दौरान ग्रामीणों ने भाई को तो बचा लिया, लेकिन बहन गहराई में चली गई और डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।