शहर से लेकर गांव तक सुशासन तिहार में शामिल हुए प्रभारी सचिव डॉ रोहित यादव, आमजनों से की वन टू वन चर्चा

Secretary-in-charge Dr Rohit Yadav participated in Sushasan Tihaar from city to village, held one to one discussion with common people

सुशासन तिहार अंतर्गत शिविर और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की अस्पताल, राशन दुकान सहित दिव्यांग विद्यालय, एसआरएलएम सेंटरका किया अवलोकन शासकीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को किया निर्देशित

कोरबा 11 अप्रैल 2025/ जिले के प्रभारी सचिव एवं राज्य शासन में ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ रोहित यादव ने आज दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र में सुशासन तिहार अंतर्गत लगाए गए शिविर में जाकर आमजनों से मुलाकात की। उन्होंने शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन, हितग्राहियों को मिल रहे लाभ के विषय में जानकारी लेने के साथ ही उनकी मांगों और समस्याओं को भी जानने की कोशिश की। प्रभारी सचिव ने शिविर का लाभ उठाते हुए अपनी महत्वपूर्ण समस्याओं को भी आवेदन के रूप में प्रस्तुत करने की अपील आमजनों से की। इस दौरान उन्होंने जिले के अनेक शासकीय संस्थानो का औचक निरीक्षण कर योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लीं। उन्होंने अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए गम्भीरता से कार्य करने के हेतु निर्देशित किया। प्रभारी सचिव द्वारा पोड़ी उपरोड़ा के लालपुर, गुरसियां, कटघोरा के सलोरा क, छुरीखुर्द, एवं कोरबा नगरीय क्षेत्र में शासकीय संस्थानों का निरीक्षण, पीएम आवास जैसे विभिन्न योजना के हितग्राहियों से भेंट की। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्री आशुतोष पांडेय, सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश नाग, संबंधित विकासखंड के एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

पीएचसी में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने किया निर्देशित
प्रभारी सचिव ने पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के गुरसियां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन करते हुए मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में पदस्थ एवं स्वीकृत अधिकारी कर्मचारियों की संख्या के सम्बंध में अवगत होते हुए कर्मचारियों से उनके दायित्वों की जानकारी लीं। उन्होंने सभी को समय पर अस्पताल में उपस्थित रहकर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाने के निर्देश दिए। प्रति माह होने वाले संस्थागत प्रसव के सम्बंध में जानकारी लेते हुए क्षेत्र शत प्रतिशत प्रसव संस्थागत कराने के निर्देश दिए। इस हेतु आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता का सहयोग लेने की बात कही साथ ही हाई रिस्क प्रेग्नेंसी सहित अन्य जटिल प्रसव वाली गर्भवती महिलाओं को उच्च संस्थानों में रिफर करने के लिए कहा एवं सामान्य प्रसव वाले महिलाओं का केंद्र में ही प्रसव सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

राशन दुकान का संचालन करने वाली महिला समूह का बढ़ाया मनोबल
गुरसियां के शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करते हुए डॉ यादव ने केंद्र में खाद्यान्न भण्डारण व वितरण की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में चावल, शक्कर, नमक, चना,  गुड़ जैसे  खाद्यान्नों का स्टॉक सत्यापन किया। साथ ही  खाद्यान्न लेने आए हितग्राहियों से राशन वितरण के सम्बंध में चर्चा की। प्रभारी सचिव श्री यादव ने राशन दुकान संचालित करने वाली महिला समूह के सदस्यों के कार्यों से अवगत होते हुए राशन वितरण प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया एवं अच्छे से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधानमंत्री आवास का किया अवलोकन, निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश
प्रभारी सचिव ने गुरसियां में हितग्राही श्री गणेश राम यादव, कटघोरा के सलोरा क में हितग्राही श्री वेदराम व देवकुमार केंवट के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन किया। उन्होंने हितग्राहियों से निर्माण कार्य की प्रगति, अब तक प्राप्त किस्तों की जानकारी, मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान की जानकारी ली साथ ही शीघ्रता से मकान निर्माण के शेष कार्यो को पूर्ण कराने के लिए कहा। जिससे वे आने वाले दिनों में अपने परिवार के साथ पक्की छत वाले मकान में चैन की जीवन व्यतीत कर सकें।

सुशासन तिहार अंतर्गत आमजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु लिए जा रहे आवेदनों का किया निरीक्षण
प्रभारी सचिव ने सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरसियां, सलोरा क, छुरीखुर्द व नगरीय क्षेत्र कोरबा के कोसाबाड़ी जोन में आमजनों की मांगों, आवश्यकताओं, समस्याओं के निराकरण हेतु लिए जा रहे आवेदनों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी स्थानों में अपनी मांगो की पूर्ति के लिए आए ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी। साथ ही उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं की तत्परता से निराकरण करने एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने हेतु यह पहल किया गया है। आमजनों से आवेदन लेने का आज आखिरी दिन है। उन्होंने आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से महतारी वंदन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्य सहित अन्य शासकीय योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत कर लोगो को रोजगार दिलाने के निर्देश दिए साथ ही योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन करने एवं पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता से लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित किया।

’महिलाओं द्वारा की जा रही गतिविधियों का अवलोकन कर उनके कार्यो की प्रशंसा की
प्रभारी सचिव डॉ रोहित यादव ने कोरबा नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 52 दर्रीखार स्थित मणी कंचन केंद्र पहुँचकर  स्वच्छता दीदियों से रूबरू हुए एवं स्वच्छता दीदियों द्वारा केंद्र में किए जा रहे गतिविधियों का अवलोकन कर होने वाली आय की भी जानकारी ली। उनके द्वारा केंद्र में ठोस कचरा एकत्रीकरण व पृथक्करण कार्य, प्लास्टिक बोरी से झाल बनाने, जैविक खाद निर्माण, बड़ी-पापड़, टोकरी, पैरदान जैसे अनेक तैयार उत्पादों का अवलोकन कर महिला समूह से उनकी कार्यविधि एवं होने वाली आय के सम्बंध में चर्चा की गई। उन्होंने महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्रभारी सचिव ने स्वच्छता दीदियों द्वारा प्लास्टिक वेस्ट बॉटल से तैयार किये गए ईकोब्रिक सोफा का अवलोकन किया। उन्होंने सोफे में बैठकर गुणवत्ता का जांच किया एवं महिला समूह के इस कार्य की प्रशंसा की।

दिव्यांग बच्चों से भेंटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दीं
कोरबा नगरीय क्षेत्र के डिंगापुर रोड  में  जिला खनिज न्यास मद से  निर्मित सर्वसुविधायुक्त दिव्यांग विद्यालय सह-छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने दिव्यांग विद्यालय परिसर में  शिक्षण-प्रशिक्षण कक्ष, सेरेब्रल पॉलिसी-बहुदिव्यांग, मल्टीसेन्सरी विकास कक्ष, स्मार्ट क्लास रूम, मानसिक मंदता कक्ष, श्रवण वाणी बाधित कक्ष, पूर्ण-अल्प दृष्टि दिव्यांग कक्ष, बालक-बालिका शयन कक्ष, मनोरंजन संगीत कक्ष, फिजियो एवं व्यायाम कक्ष, किचन, भोजन व स्वल्पाहार हाल, पंजीयन काउंटर सहित पूरे परिसर का अवलोकन किया। साथ ही अध्ययनरत बच्चों से भेंटकर उनके हालचाल की जानकारी लेते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। विद्यालय में पढ़ने वाले 8 वर्षीय नेत्रहीन आदित्य व रोहित द्वारा संगीत कक्ष में  प्रभारी सचिव को संगीत उपकरण बजाकर एवं राजगीत गाकर सुनाया, इसी प्रकार श्रवण बाधित बच्चों द्वारा साइन लैंग्वेज में प्रभारी सचिव से उनका नाम पूछकर अपना अपना परिचय दिया गया। नेत्रहीन छात्रों द्वारा ब्रेल लिपि से होने वाली पढ़ाई की जानकारी दी। प्रभारी सचिव द्वारा बच्चों के प्रदर्शन को देखकर उनकी सराहना की एवं उनका मनोबल बढ़ाया।

ऐतमानगर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य किया निरीक्षण
प्रभारी सचिव डॉ रोहित यादव  द्वारा पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के ऐतमानगर में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना के लिए स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण  कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव को विभागीय अधिकारियों द्वारा उक्त प्लांट के निर्माण के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोरबा जिले के 245 गांव में निर्मित 261 टंकियो के माध्यम से सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

लालपुर में ग्रामीणों से विभागीय योजनाओं से हो रहे लाभ के सम्बंध में जानकारी ली
पोड़ी उपरोड़ा के लालपुर में प्रभारी सचिव द्वारा ग्रामीणों से भेंटकर शासकीय योजनाओं से मिल रहे लाभ के सम्बंध में जानकारी ली गई। उन्होंने महिलाओं से महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि एवं उसके उपयोग के सम्बंध में चर्चा की। स्कूलों में प्रदाय किए जा रहे नास्ता वितरण योजना के सम्बंध में चर्चा करते हुए बच्चों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली। राशन वितरण, पीएम आवास, शौचालय निर्माण की आवश्यकता के संबंध में चर्चा की। ठिर्रीआमा के पीवीटीजी लोगों से योजनाओं से मिल रहे लाभ से अवगत हुए एवं ठिर्रीआमा में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।