विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं में दिखा उत्साह

Se organizó un gran campamento de donación de sangre y se vio entusiasmo entre los jóvenes.

कोरबा । एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन कोसाबाड़ी स्थित एनकेएच बालाजी ब्लड सेंटर परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और अस्पताल स्टाफ ने भाग लेकर मानवता का संदेश दिया।
शिविर का शुभारंभ लायन  हरविंदर सिंग कोषाध्यक्ष एवं लायन अजय जायसवाल सचिव की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। रक्तदान से पहले सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच एनकेएच के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में की गई, जिससे रक्तदान की संपूर्ण प्रक्रिया सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों से आए रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

युवाओं ने सेवा, सहयोग और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। लायंस क्लब द्वारा इस शिविर को रक्तदान महादान मुहिम के तहत आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. विजय अग्रवाल ने कहा, रक्तदान केवल किसी की जान बचाने का जरिया नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन की सफलता में आयोजकों , अस्पताल स्टाफ और स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसकी सभी ने सराहना की।