कोरबा 07 अगस्त 2025/एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा ग्रामीण के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र पेण्ड्रीडीह में आगंनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 पद एवं आंगनबाड़ी केन्द्र खोखराआमा, मारगांव, केरवां, दरगा, शांतिनगर, गेंराव, ढोंगदरहा 01, छुईढोढ़ा, डूमरडीह, मसान 01, कुदमुरा 01, सिमकेंदा 02, पेंड्रीडीह और आंगनबाड़ी केन्द्र विमलता में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक कुल 14 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन मंगाये गये थे।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण) से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त आवेदन अनुसार विकासखण्ड स्तरीय मूल्यांकन समिति के द्वारा प्रावधिक मूल्यांकन प्रत्रक अनुमोदन उपरांत अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी 17 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण), पता- सखी वन स्टाप सेंटर के आगे नरसिंग गंगा कॉलोनी वार्ड नंबर 35 खरमोरा, कोरबा में अपनी दावा आपत्ति जमा कर सकते है। दावा आपत्ति में नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती दावा आपत्ति 17 अगस्त तक आमंत्रित
Se invita a los trabajadores y asistentes de Anganwadi a presentar objeciones a sus reclamos de contratación hasta el 17 de agosto.







