कोरबा 10 जुलाई 2025 (इंडिया टुडे लाइव ) गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर दर्री में हर्ष उल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा मनाया गए जिसमें गुरु की महत्व हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है भैया बहनों को बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य नवलकिशोर शुक्ला ने बच्चों को गुरु पुर्णिमा की बधाई दी,गुरु पूर्णिमा क्यों मनाया जाता है ,के बारे में बताया,

छात्रा खुशी श्रीवास, दिव्या जाल ,श्रद्धा कंवर,ने गुरु की महत्ता के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती हेमलता साहू ने किया।कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा बारस्कर, श्रीमती लक्ष्मी पांडे,श्रवण कुमार गुप्ता,आशीष कुमार साह,श्रीमती हेमलता साहू,श्रीमती स्वाति पाठक,विनोद गुप्ता, श्रीमती शांति केेंवट, श्रीमती आकांक्षा निर्मलकर, श्रीमती सुषमा यादव,श्रीमती माधुरी देवांगन,श्रीमती देविका रानी पटेल,श्रीमती संगीता अहिरवार,श्रीमती सरिता भारिया,श्रीमती सुधा पांडे,श्रीमती रुक्मिणी देवांगन,सुश्री आरजू सहीस, सुश्री पूजा ठाकुर उपस्थित रहे।







