गर्मी की वजह से स्कूल का समय बदला, जानिये अब कितने से कितने समय तक होगी स्कूल संचालित

School timings have changed due to heat, know for how long the schools will operate now

रायपुर 31 मार्च 2024। गर्मी का मौसम आ चुका है जिसके चलते प्रदेश में अब लगातार गर्मी बढ़ते क्रम पर है ऐसे में गर्मी के बढ़ते क्रम को देखते हुए प्रदेशभर के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिसको लेकर स्कूली शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के आदेश पर प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी की ओर आदेश जारी कर स्कूल के समय में बदलाव कर नये समय में स्कूल संचालित करने के लिए निजी व शासकीय स्कूल के प्राचार्यों को आदेश दिया है।

जारी आदेश के अनुसार अब सुबह 7.30 बजे से दोपहर 11.30 बजे तक स्कूल संचालित होगा। वहीं परीक्षा आयोजन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा की समय सारिणी में जो समय निर्धारित किया गया था उसी दिन और समय में परीक्षा संचालित होगी