सौम्या चौरसिया को मिली जमानत, तय समय में पेश नहीं कर पायी जांच एजेंसी चार्जशीट, जमानत के बावजूद नहीं निकल पायेगी जेल से….

Saumya Chaurasia gets bail, investigation agency could not submit chargesheet within stipulated time, despite bail she will not be able to come out of jail…

रायपुर 8 जनवरी 2024। सौम्या चौरसिया को आय से अधिक संपत्ति मामले में जमानत मिल गयी है। हालांकि जमानत के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं होने वाली है। वो जमानत के बाद भी अभी जेल में ही रहेगी, उनके खिलाफ एक और मामले एसीबी में दर्ज हैं, जिसमें उन्हें जमानत नहीं मिली है। हालांकि उसकी भी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर है। हालांकि उसमें अभी राहत नहीं मिली है। इससे पहले आज एसीबी की स्पेशल कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को जमानत दे दी। सौम्या चौरसिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एसीबी-ईओडब्ल्यू चार्जशीट नहीं दायर कर सकी, जिसका फायदा सौम्या चौरसिया को मिला।

एसीबी की ओर से श्लोक श्रीवास्तव व मिथिलेश वर्मा ने बहस की, जबकि सौम्या चौरसिया की तरफ से फैजल रिजवी ने पक्ष रखा। फैजल रिजवी ने जमानत याचिका में इस बात को आधार बनाया था कि 60 दिन का वक्त गुजर जाने के बाद भी उनके पक्षकार के खिलाफ चार्जशीट दायर नहीं किया गया है, इसलिए उन्हें जमानत दी जाये।

हलांकि एसीबी की तरफ से कहा गया कि चार्जशीट दायर करने की मियाद 90 दिन की है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व प्रकरणों का हवाला देते हुए सौम्या चौरसिया के वकील ने बताया कि चार्जशीट दाखिल करने की अवधि 60 दिन ही है। जिसके बाद कोर्ट ने 50-50 हजार के दो मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी।