हिंदू नववर्ष के महारैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी सरोज पांडेय, पूरे जिले में श्री राम की होगी जय जयकार

Saroj Pandey will participate in various programs including the Maha Rally of Hindu New Year, Shri Ram will be hailed in the entire district

कोरबा/9 अप्रैल मंगलवार को जिले में हिंदू नववर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष के अवसर पर कोरबा शहर को आकर्षक रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है ।

हिंदू नववर्ष के दिन सरोज पांडेय सुबह मंदिर में दर्शन करने के बाद जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी, जिसके बाद शाम को कोरबा शहर में कोसाबाड़ी और सीतामणी से निकलने वाली विशाल महारैली में शामिल होकर हिन्दुत्व को प्रणाम कर नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं देंगी.

हिंदू नववर्ष की रैली में युवक, युवतियां, बड़े बुजुर्ग सहित भारी संख्या में लोग शामिल होकर श्री राम की जय जयकार करेंगे, कोरबा जिला सहित पूरा देश रामभक्ति में लीन रहेगा.