संत गाडगे महाराज की 149 वी जन्मदिन कोरबा पोड़ीबहार सामुदायिक भवन में मनाया गया

Sant Gadge Maharaj's 149th birthday was celebrated at Korba Podibahar Community Hall

कोरबा/संत गाडगे महाराज के 149 वी जन्मदिन कोरबा परिक्षेत्र में हर्ष उल्लास के साथ एवं केक काट के जन्मदिन मनाया गया
सर्व धोबी समाज में जन्मे स्वछता अभियान के जननायक शिक्षा की अलख जगाने वाले महान समाज सुधारक, छुआछूत के घोर विरोधी संत गाडगे जी ने अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा में बिताया है, संत गाडगे बाबा ने


धोबी जाति के उत्थान व कल्याण के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरुक किया। 23 फरवरी निर्मल दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं । इस कार्यक्रम में
सामाजिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे
पूर्व अध्यक्ष संतोष कर्ष,
सदानंद बरेठ, टी.आर बरेठ,गिरधारी बरेठ, संतोष कर्ष (कुसमुंडा)लक्ष्मी बरेठ,दिगम्बर कर्ष, रमेश कर्ष, शत्रुघ्न कर्ष, गिरधारी रजक, पूरन कर्ष, मन्नू बरेठ,लक्ष्मीकांत बरेठ, गौरीशंकर, दुष्यंत बरेठ,राजू बरेठ, आदि