संकल्प महिला मंडल ने आश्रम के बुजुर्गों को उपहार में भेंट किए वस्त्र व मिठाई,

Sankalp Mahila Mandal presented clothes and sweets as gifts to the elders of the ashram.

कोरबा/हसदेव ताप विद्युत गृह पश्चिम दर्री अवासिय कालोनी मे संचालित “संकल्प महिला मंडल” कमेटी के अध्यक्षा श्रीमती निहारिका शर्मा के नेतृत्व मे मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशांति वृध्दाश्रम कोरबा के वृद्ध जनों से सौजन्य मुलाकात कर उनके यथा स्थिति से अवगत होते हुए ,अपनों से बिछड़े दुर एकांकी जीवन व्यतीत करते हुए वृद्ध जनों के बीच कुछ समय के लिए खुशियां बांटने का प्रयास करते हुए आत्मीयता पुर्ण समाजिक मानवता का निर्वहन करते हुए उपहार स्वरूप वृद्ध जनों को वस्त्र व कुछ मीठा, नमकीन प्रदान कर मंडल के अध्यक्षा श्रीमती निहारिका शर्मा द्वारा वृद्ध जनों के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे मे जानने का प्रयास करते हुए नियमित प्रणायाम करते रहने के सुझाव दिए।इस पुनीत कार्यक्रम के अवसर पर समिति के कार्यकर्ता रुकमणी सिंह, कविता पांडेय, मिनती स्वैन, के साथ सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।