संजय कुर्मवंशी बने शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के विधायक लखन देवांगन के प्रतिनिधि…

Sanjay Kurmvanshi became the representative of MLA Lakhan Dewangan of the School Management and Development Committee...

कोरबा।छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की अनुशंसा पर संजय कुर्मवंशी को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का विधायक प्रतिनिधि मनोनित किया गया है। कोरबा कलेक्टर के द्वारा इस आशय का आदेश  को जारी किया गया जिसमें संजय कुर्मवंशी को  शासकीय स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी/हिंदी माध्यम एन टी पी सी जमनीपाली    शाला प्रबंधन एवं विकास समिती का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है।

संजय कुर्मवंशी ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए शहर विधायक व छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन का आभार व्यक्त किया साथ ही अपने जिम्मेदारी को इमानदारी से निर्वाह करने की बात कही।