रेत माफिया सक्रिय: धडल्ले से चल रहा अवैध रेट उत्खनन

कोरबा बरपाली / रेत के अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध  कार्रवाई के निर्देश के बाद भी क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार जोरों पर है। रेत माफिया बेखौफ होकर नदी से रेत का अवैध रूप से खनन एवं परिवहन कर मोटी कमाई कर रहे है।

बरपाली चिचोली तुमान भैसामूडा सीमा समेत प्रमुख नदियों से धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। रेत माफियाओं के आगे पुलिस-प्रशासन बेबस नजर आ रहा है। क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा

ग्रामीण बताते है की इसकी रोक के लिए कई बार आवेदन किया गया है फिर भी माफियाओ द्वारा प्रसाशन के लिए कोई थोड़ी सी भी खौफ नही है प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं होने के कारण
बरपाली तहसील में रेत माफियाओं द्वारा हसदेव नदी से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बीते कई माह से किया जा रहा है।  उसके बाद भी प्रशासन के द्वारा रेत के अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग रही है। जिम्मेदार अधिकारी खानापूर्ति के नाम पर कार्रवाई करके इतिश्री कर लेते हैं। वहीं रेत माफियाओं में प्रशासन का खौफ  नहीं है। वे नए-नए हथकंडे अपनाकर कारोबार को कर रहे हैं।