सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली दवाओं के साथ एक गिरफ्तार

Sakti police's big action, one arrested with drugs

सक्ती,09 सितम्बर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 4450 रुपये मूल्य की नशीली दवाएं बरामद की गई हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर सक्ती पुलिस और साइबर टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की है. आरोपी पुनेश कुमार साहू को ग्राम लिमतरा से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से विंसरेक्स और ओनेरेक्स कफ सीरप की 25 शीशियां बरामद की गई हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास कोई वैध कागजात नहीं थे.

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार की गई है. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस कार्रवाई में निरीक्षक बृजेश तिवारी, थाना प्रभारी सक्ती और साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा.