सड़क पर आवारा मवेशियों के रोकथाम के लिए चलाएं अभियान : कलेक्टर

Run a campaign to stop stray cattle on the road: Collector

मवेशियों को लगाएं रेडियम बेल्ट

गरियाबंद,24 जुलाई। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सड़क पर मवेशियों के नियंत्रण के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत मवेशियों की संख्या ज्यादा रहने वाले स्थानों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिये है। इन स्थानों पर विशेष निगरानी रखकर सड़क में घुमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर सुरक्षित नजदीकी गौठान या गौशाला में रखने के निर्देश दिये है। साथ ही सड़कों पर खुले घुमने के लिए छोड़ने वाले पशु मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन विभाग को सभी मवेशियों को रेडियम बेल्ट लगाने तथा टैगिंग करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पशुओं को सड़क पर नहीं छोड़ने के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक भी करने के निर्देश दिये। इस कार्य के लिए नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने के निर्देश दिये। साथ ही जिला पंचायत, नगरीय निकाय, परिवहन,

पीडब्ल्यूडी, एनएच, पुलिस, पीएमजीएसवाय एवं पशुपालन विभागों को समन्वय बनाकर आवारा पशुओं के रोकथाम के लिए कार्य करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने काऊकेचर की टीम बनाकर चिन्हांकित जगहों पर नियमित निगरानी करने के भी निर्देश दिये। साथ ही आवारा पशु पाये जाने पर तत्काल उन्हें नजदीकी गौशाला में भिजवाने का भी प्रबंध करने को कहा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे वाले गांवों के सरपंच एवं सचिवों की बैठक लेकर उन्हें आवारा पशुओं से होने वाले दुर्घटना के संबंध में जागरूक करने के भी निर्देश दिये।