श्री सप्तदेव मंदिर में श्री महाशिवरात्रि पर्व पर रूद्राभिषेक एवं हवन

Rudrabhishek and Havan on the occasion of Shri Mahashivratri festival at Shri Saptdev Temple

कोरबा/महाशिवरात्रि का पर्व भारत में बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन श्रद्धालूगणों के द्वारा व्रत, उपवास, दर्शन, अभिषेक तथा हवन किया जाता है। इसी तारतम्य में श्री सप्तदेव मंदिर कोरबा में भी श्री महाशिवरात्रि पर्व दिनाँक 26.02.2025 दिन बुधवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दिन मंदिर में प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक भगवान श्री शिव जी का ’’रूद्राभिषेक’’ किया जायेगा तत्पश्चात दोपहर 12.00 बजे से 2.00 बजे तक हवन किया जायेगा तत्पश्चात भगवान की आरती की जायेगी एवं प्रसाद वितरित किया जायेगा।

श्री सप्तदेव मंदिर परिवार ने समस्त भक्तजनो से सविनय आग्रह किया है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में सह परिवार अधिक से अधिक की संख्या में पधारकर महाशिवरात्रि पर्व पर रूद्राभिषेक एवं हवन का पुण्य लाभ अर्जित करें।