कांग्रेस में यूथ से महिला सामान्य महापौर प्रत्याशी के लिए रूबी तिवारी प्रबल दावेदार

Ruby Tiwari is a strong contender for the women general mayor candidate from youth in Congress

कोरबा नगर निगम में बड़ा उलटफेर: महिला आरक्षण से बदले समीकरण

कोरबा,07 जनवरी 2024। कोरबा नगर निगम में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जहां ब्रेक सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित हो गया है। इससे भाजपा और कांग्रेस के नेता मायूस हो गए हैं, जो सामान्य पुरुष वर्ग के लिए आरक्षण की उम्मीद कर रहे थे।

कोरबा जिले में महापौर महिला आरक्षण होने के बाद कोरबा जिले की यूथ प्रदेश महासचिव रूबी तिवारी भी अपनी किस्मत आजमाएंगी। जहां बड़े-बड़े महिला नेता दोनों पार्टी से अपनी किस्मत आजमा रही हैं, वहीं गैरराजनीतिक सामान्य परिवार से आने वाली कोरबा जिले की बेटी भी इस बार चुनावी दौर में दिग्गजों के बीच में अपनी अहम भूमिका के साथ तैयार है।

अब देखना यह है कि कोरबा की जनता धन बल के साथ चुनाव लड़ने वालों के साथ जाती है या एक सामान्य परिवार के पढ़ी-लिखी यूथ को मौका देती है। क्या कोरबा की जनता परिवर्तन की ओर बढ़ेगी या फिर पारंपरिक नेताओं को ही चुनेगी?

इस चुनाव में कई दिलचस्प मुद्दे हैं, जिन पर मतदाताओं का ध्यान केंद्रित होगा। कोरबा की जनता को अब यह तय करना है कि वे किसे अपना नेता चुनना चाहते हैं – एक अनुभवी नेता या एक युवा और ऊर्जावान नेता।