रायपुर : दुर्गकोंदल की पलाचुर सिंचाई योजना के कार्यों हेतु 5.47 करोड़ रूपए स्वीकृत

Rs 5.47 crore approved for the works of Palachur irrigation scheme of Durgkondal

रायपुर, 06 मार्च 2025/जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने कांकेर जिले के विकासखण्ड दुर्गकोंदल के पलाचुर सिंचाई योजना के अंतर्गत तालाब के जीर्णोद्धार कार्यों को कराने 5 करोड़ 47 लाख 68 हजार रूपए स्वीकृत किए है। मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को योजना के कार्य कराने प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।