रायपुर,14 मार्च । मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के अनुमोदन पश्चात बजट वर्ष 2023-24 के अंतर्गत बलौदाबाजार जिला के शासकीय डी.के. महाविद्यालय बलौदाबाजार में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 111.53 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए वर्ष 2023-24 के प्रथम अनुपूरक बजट में वित्त उल्लेखित अपरीक्षित नवीन मद के प्रकरण में स्वीकृत की प्रक्रिया शासकीय डी.के. महाविद्यालय बलौदाबाजार में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस आशय का आदेश छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर से जारी किया गया है।
शासकीय D.K. महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 111.53 लाख रूपए स्वीकृत
Rs 111.53 lakh approved for construction of additional rooms in Government D.K. College