पानीपत में शराब ठेके पर लूट,उधार में बोतल न देने पर भीतर घुसे बोलेरो सवार, मारपीट- तोड़फोड कर उठा ले गए वाइन

Robbery at a liquor shop in Panipat, Bolero riders entered when the liquor shop was not given on credit, beat up the people and vandalised the shop and took away the wine

हरियाणा,24 फ़रवरी 2025/ पानीपत में सिवाह बस स्टैंड के पास एक शराब ठेके पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। बोलेरो सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और उधार में शराब मांगी। उधार न देने पर आरोपी भीतर घुसे और तोड़फोड़ करने के साथ-साथ शराब की बोतलें भी उठा ले गए।

इतना ही नहीं, आरोपी सरकारी डीवीआर भी चुरा ले गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

शराब की बोतले भी तोड़ गए बदमाश

सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में शिवम ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत सिवाह बस स्टैंड के पास रहता है। वह यहां राजू शराब ठेकेदार के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करता है। ठेके पर उसके साथ गांव का आशीष भी काम करता है।

23 फरवरी की रात करीब साढ़े 9 बजे वह आशीष के साथ ठेके पर मौजूद था। इसी दौरान वहां एक सफेद बोलेरो गाड़ी आकर रुकी। जिसमें से 2 युवक नीचे उतरे और बीपी की बोतल उधार मांगने लगे। उन्हें उधार देने से मना किया, तो वे ठेके के भीतर घुस गगए। भीतर घुसते ही उन्होंने गाली-गलौज के साथ-साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

उनसे किसी तरह छुटकर शिवम वहां से भाग निकला और कही छिप गया। कुछ देर बाद 4 व्यक्ति बोलेरो गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गए। जाते-जाते बदमाश ठेके से 5 बोतल अंग्रेजी शराब की तोड़कर कर चले गए। इसके साथ बदमाश 5 बोतल भी उठा ले गए।

बदमाशों ने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया, तो वे अगली बार जान से मार देंगे। बदमाशों ने ठेके के सामने पुल के नीचे लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे की भी डीवीआर चुरा ली। कुछ देर बाद वहां अकरम ठेकेदार आया, जिसने दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।