लुटेरों ने चाय वाले से की लूट,पहले चाकू दिखाकर खाता में 40 हज़ार ट्रांसफर करवाया, फिर गल्ले में रखे पैसे लेकर हो गए फरार…

Robbers looted a tea seller, first they transferred 40 thousand rupees to his account by showing a knife, then fled with the money kept in the cash box…

दुर्ग 2 अप्रैल 2024। दुर्ग जिले में चाकू की नोक पर चायवाले से लूट की घटना सामने आई है। जहां लूटरों ने चाय की दुकान पर पहुंचकर संचालक को चाकू दिखाकर गल्ले के पैसे के साथ ही अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करवाकर फरार हो गये।

पूरी घटना दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना इलाके की बताई जा रही है। जहां कोरेक्स ईरानी नाम का शख्स अपने दोस्तों के साथ इलाके के एक चाय दुकान में पहुंचा और दुकान संचालक को चाकु दिखाकर डराया और उनके शरीर पर चाकू रखकर संचालक के मोबाईल से 40 हजार रूपये दूसरे खाते में ट्रांसफर करवाया।

जिसके बाद दुकान के गल्ले में रखे पैसे को भी निकाला और दुकान संचालक का मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गये। घटना के बाद चायवाला मोहन नगर थाना पहुंचा और उनके साथ हुई लूट की वारदात को पुलिस को बताया। जिसके बाद पुलिस ने कोरेक्स ईरानी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की पता तलाश में जुट गई है।।