छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का कहर जारी, तीन अलग-अलग हादसों में तीन की मौत

Road accidents continue to wreak havoc in Chhattisgarh, three killed in three separate accidents

रायपुर,13 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पहला हादसा बीजापुर के तारलागुड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।

दूसरा हादसा जांजगीर चांपा जिले में हुई है, जहां एक ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक PIL प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ था। मामला चांपा के भोजपुर मार्ग की है।

तीसरा हादसा गरियाबंद जिले से सामने आया है, जहां एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दो गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया।

इन हादसों से स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक है। सरकार और प्रशासन को इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।