बांकीमोंगरा में हुआ सड़क हादसा , एक व्यक्ति की मौत , दुसरा घायल ‌

Road accident in Bankimongra, one person died, another injured

कोरबा/ कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना अन्तर्गत शुक्लाखार में घटना सामने आया है । देर शाम लगभग 6:30 बजे शुक्लाखार के आगे पेट्रोल टंकी के पास एक ट्रक क्रमांक CG-15- AC 4088 ने तेज रफ्तार चलाते हुए आगे से जा रहे बाईक सवार को अपने चपेट में ले लिया जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दुसरे व्यक्ति घायल हो गया है जिसे कटघोरा अस्पताल ले जाया गया।

घटना इतना भयानक था कि मृतक चकानाचूर हो गया , ट्रक चालक ने मृतक को लगभग 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया जिसमें उसकी सांसें थम गई वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया । घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी और चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई थी

जिसे बांकीमोंगरा पुलिस भीड़ को शांत कराया