सड़क दुर्घटना:तेज रफ्तार ऑयल टैंकर ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हालत गंभीर

Road accident: High speed oil tanker hits bike rider, condition critical

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

कोरबा 3 सितंबर 2024/दर्री भवानी मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ऑयल टैंकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की हालत गंभीर बताई  जा रही है जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया, बाइक सवार दर्री से कोरबा  की तरफ जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार CG-10/ BJ-9145टैंकर ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है

सूचना पर पहुंची पुलिस और राहगीरों की मदद से युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। 

घटना के बाद ट्रक चालक  मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।