RJD सुप्रीमो लालू यादव का बड़ा फैसला, इस दिग्गज नेता को बनाया लोकसभा संसदीय दल का नेता

RJD supremo Lalu Yadav's big decision, this veteran leader made the leader of the Lok Sabha parliamentary party

पिछले लंबे समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा भारती को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं, लेकिन सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए लालू यादव ने नया दांव खेल दिया है. उन्होंने औरंगाबाद से आरजेडी सांसद अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता बनाया है. बता दें कि अभय कुशवाहा पहली बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने हैं. इससे पहले वह जेडीयू के विधायक रह चुके हैं. वहीं, जहानाबाद से सांसद सुरेंद्र यादव को आरजेडी ने मुख्य सचेतक बनाने का फैसला किया है. इनके अलावा राज्यसभा में मुख्य सचेतक फैयाज अहमद को बनाने पर मुहर लगी है. मीसा भारती को राज्यसभा में मुख्य सचेतक बनाने को लेकर काफी चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रह चुका है. समीक्षा बैठक के दूसरे दिन पार्टी ने यह फैसला लिया है.

आरजेडी सुप्रीमो ने लिया बड़ा फैसला

इनके अलावा प्रेमचंद गुप्ता राज्यभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता बनाए जाएंगे. इसकी जानकारी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करने के दौरन दी. बता दें कि यह फैसला नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लिया है. आपको बता दें कि मीसा भारती को लेकर लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह संसदीय दल की नेता चुनी जा सकती है. 2024 लोकसभा चुनाव में मीसा भारती ने पाटलिपुत्र सीट से रामकृपाल यादव के खिलाफ चुनाव जीता है.

मीसा भारती को नहीं मिला मौका!

कुछ राजनीतिक विशेषज्ञों का यह कहना है कि तेजस्वी और लालू का यह फैसला विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे परिवारवाद के आरोपों को खत्म करने के लिए लिया गया है. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के बाद पक्ष-विपक्ष अभी से विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी में जुट चुका है. एक तरफ सत्ताधारी सरकार युवाओं को रोजगार देने में लगी है तो दूसरी तरफ तेजस्वी लगातार राज्य सरकार व केंद्र सरकार पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं.