पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा ली गई रेंज स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक।

Reunión trimestral del Comité de Seguridad Ferroviaria a nivel de rango celebrada por el Inspector General de Policía de Bilaspur, Dr. Sanjeev Shukla.

रेलवे स्टेशनों में सीसीटीव्ही/एफ.आर.एस. तकनीक के कैमरों का इंस्टालेशन पूर्ण करा लिये जाने के दिये निर्देश।

  • सामुदायिक पुलिसिंग के तहत रेलवे स्टेशन में लावारिश घुमंतु बच्चों को चाईल्ड लाईन को सुपुर्द करने हेतु पहल करने दिये गये निर्देश।
  • रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में रात्रि में असामाजिक तत्वों के जमावड़े के विरूद्ध अंकुश लगाने दिये गये निर्देशl
  •  बिलासपुर / अवैध कबाड़, मादक पदार्थ गांजा, नशीली टेबलेट, इंजेक्शन इत्यादि की रेलवे के माध्यम से तस्करी रोकने के लिए संयुक्त कार्यवाही के दिये गये निर्देश। रेंज स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक अंतर्गत आज दिनांक 30.07.2025 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा रेलवे सुरक्षा बल, शासकीय रेल पुलिस एवं बिलासपुर रेंज के रेल लाईन से जुडे जिले बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चाम्पा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही एवं सक्ती के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली गई। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज द्वारा रेलवे स्टेशनों में गत बैठक में दिये गये निर्देशों के उपरांत आर.पी.एफ. द्वारा रेलवे स्टेशनों में स्थापित किये गये सी.सी.टी.व्ही. कैमरों की प्रगति की समीक्षा करते हुए एफ.आर.एस. तकनीक के स्थापित किये सी.सी.टी.व्ही. कैमरों में अपराधियों की फोटो/डाटा अपलोड कराने निर्देशित किया गया तथा इन कैमरों की लोकेशन को ’त्रिनयन एप’ से जोड़ने निर्देश दिए गए। आर.पी.एफ द्वारा रेलवे स्टेशनों में माह अक्टूबर,2025 तक स्थापित किये जाने वाले सीसीटीव्ही कैमरे लगाने की डेडलाईन निर्धारित होने संबंधी जानकारी दी गई जिसे निश्चित समय पर पूर्ण कराने निर्देशित किया गया। मादक पदार्थ गांजा व नशीली दवाऍ, इन्जेक्शन की तस्करी के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करने तथा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत रेलवे स्टेशन में नशा करने वाले बच्चों को नशा मुक्त करने हेतु संस्थागत प्रयास किये जाने पर विशेष रूप से बल दिया गया। ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने तथा रेलवे स्टेशन पर एवं यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रांसजेंडर द्वारा परेशान करने, छीनाझपटी इत्यादि पर प्रभावी कार्यवाही कराते हुए इस पर अंकुश लगाने निर्देश दिये गये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेलवे स्टेशन में असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर अंकुश लगाने हेतु आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस को प्रो-एक्टीव होकर कार्यवाही करने तथा संयुक्त टीम को कॉम्बिंग गश्त करने निर्देशित किया गया। अवैध कबाड़ के विरूद्ध जी.आर.पी., आर.पी.एफ एवं स्थानीय पुलिस को प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिये गये। उपरोक्त बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकित शर्मा, पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा श्री विजय पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही श्री सुरजन राम भगत एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त(रेलवे) श्री दिनेश तोमर, पु.म.नि. रेंज कार्या. से अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह और थाना प्रभारी जी.आर.पी. उप निरीक्षक श्री डी.एन.श्रीवास्तव उपस्थित रहे।