प्रधान जिला न्यायाधीश के द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में ली गई बैठक

Reunión celebrada por el Juez Principal del Distrito con motivo del próximo Lok Adalat Nacional

कोरबा 06 अगस्त 2025/जिला न्यायालय कोरबा एवं तहसील विधिक सेवा समिति कटघोरा, करतला एवं पाली तथा समस्त राजस्व न्यायालयों में आगामी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर 2025 को किया जायेगा। उपरोक्त के संबंध में राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने के प्रयोजनार्थ 04 अगस्त को विडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष, जिला न्यायालय कोरबा में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छ0ग0) द्वारा जिला न्यायालय कोरबा के न्यायायिक अधिकारियों एवं बाह्य न्यायालय कटघोरा, पाली एवं करतला न्यायालयों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसि के माध्यम से बैठक ली गई। उक्त बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा (छ0ग0) राजीनामा योग्य  अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।