कोरबा लोस 2024 : अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर लगा प्रतिबंध

Restrictions imposed on leave for officers and employees

कलेक्टर अजीत वसंत ने सभी शासकीय अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के दिए निर्देश

कोरबा 17 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाते हुए आदेश जारी किया है कि कोई भी कर्मचारी बिना कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारी के पूर्व अनुमति अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे। साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के साथ ही सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के निर्देश दिए हैं।