अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करें – कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी

Resolve cases of compassionate appointment on priority basis – Collector Mrs. Chandan Tripathi

लंबित आवेदनों की समीक्षा, समय पर निराकरण के निर्देश

कोरिया, 27 अगस्त 2024/ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा पर प्रकरणों का निराकरण करने तथा उच्च न्यायालय के प्रकरणों में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों में अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने नगरीय निकाय, जनपद पंचायत, पशुपालन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अलग-अलग सड़कों, चौक-चौराहे पर बैठने वाले आवारा मवेशियों को हटाने की कार्यवाही की जानकारी ली।

स्कूली छात्र-छात्राओं को समय पर आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बने, इसके लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए समय पर यह प्रमाण-पत्र तत्काल बनाकर दिए जाए। कलेक्टर ने जिला षिक्षा अधिकारी को स्कूली छात्र-छात्राओं का शत् प्रतिषत आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र बनाने के निर्देष दिए। वहीं राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने बटवारा, नामांतरण, फौती सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानाकरी ली। उन्होंने गिरदावरी के कार्यों के दौरान कृषकों को बी-वन, खसरा पढ़कर सुनाने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों से रेडक्रॉस सोसायटी का सदस्य बनने तथा अपने अधिनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को भी सोसायटी से जोड़ने के निर्देष दिए।

श्रीमती त्रिपाठी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जिला षिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी से स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, छात्रावासों/आश्रम के नियमित निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को प्रतिवेदन के आधार पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने नीति आयोग के सम्पूर्णता अभियान के तहत एनीमिया, कुपोषण से पीड़ित महिला एवं बच्चों को पौष्टिक पोषण आहार, गरम भोजन नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

श्रीमती त्रिपाठी ने बैठक में जन चौपाल, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा की तथा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजनाओं में अधिक-से-अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।